Monday, 11 August 2014

यह प्यार भी अजब का फ़साना हैं, | Hindi Shayari, Heart Touching Lines, Love Shayari, Facebook Status, Whatsapp Status,


यह प्यार भी अजब का फ़साना हैं,
चलने को ये रास्ता पूरा अंजाना हैं,

अजब कि है फितरत मुहब्बत की,
मिले तो नसीब वरना जूठा ज़माना हैं,

मिलन के बाद भी अधूरी है मुराद,
रुखसत के बाद अश्क़ ही बहाना है,

खामोशी बयाँ करे दर्द-ए-इश्क़ का,
हर चोट की आवाज़ एक तराना है,

इल्म है अंजाम-ए-मुहब्बत,लेकिन,

बिन सोचे कांटो पे क़दम बढ़ाना है !!!!


Previous Post
Next Post
Related Posts