Saturday, 16 August 2014

Top most famous Rajnikanth Jokes in Hindi | Rajnikanth Jokes




रजनीकांत के कुछ मजेदार चुटकुलोँ का आनन्द लेँ:


 १. जब रजनीकांत स्कूल जाया करते थे तो स्कूल में बंक मारना टीचर का काम हुआ करता था !!

२. रजनीकांत जब भी प्याज काटता है, प्याज से पानी की बूंदें निकलती हैं !! साइंटिस्ट कहते हैं कि ये प्याज के आंसू होते हैं !!

३. अगर आप सोचते हैं कि रजनीकांत का दिमाग कम्प्यूटर से तेज चलता है तो आप थोड़ा सा गलत हैं। रजनीकांत का दिमाग चाचा चौधरी से तेज चलता है !!

४. एक बार रजनीकांत ने अपने उस बैंक एकाउंट का चेक काट दिया जिसमें संयोग से रुपये नहीं थे !! नतीजा ये हुआ कि बैंक बाउंस हो गया !!

५. रजनीकांत इतना तेज है कि वह पूरी दुनिया का एक चक्कर लगाकर अपनी पीठ पर पीछे से आकर खुद को मुक्का मार सकता है !!

६. 'नो वन इज परफेक्ट', इस जुमले को रजनीकांत पर्सनल इंसल्ट के रूप में लेता है !!

७ अद्भुत, अविश्वसनीय, बुद्धिमान, शक्तिशाली, महान जैसे कई शब्द 1949 में डिक्शनरी में जुड़े !! इसी साल रजनीकांत का जन्म हुआ था !!

८. दुनिया अब समाप्त नहीं होगी क्योंकि रजनीकांत ने लाइफ टाइम वैलीडिटी वाला मोबाइल सिम खरीद लिया है !!

९. रजनीकांत के कम्प्यूटर में रिसाइकिल बिन नहीं है !! उसे रजनीकांत ने डिलीट कर दिया है !!

१०. रजनीकांत यदि 200 साल पहले पैदा होता तो आज ब्रिटेनवासी अपनी आजादी के लिए संघर्ष कर रहे होते !!

११. रजनीकांत को बचपन में चिकेन पॉक्स नाम की बीमारी ने अपनी चपेट में लिया था !!आज ये बीमारी दुनिया से गायब हो चुकी है !!

१२ .एक किसान ने अपने मक्के के खेत में कौवे उड़ने के लिए रजनीकांत की तस्वीर चिपका दी !! नतीजा यह हुआ कि कौवे अगले ही दिन मक्की के वे दाने भी वापस ले आए, जो वे पिछले साल लेकर गए थे !!


Previous Post
Next Post
Related Posts